पटना, 07 सितम्बर 2025 — नदी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप-10 सूची में शामिल पचास हजार रुपए के ईनामी अपराधी रितेश कुमार उर्फ लप्पु राय को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर वर्ष 2023 में जेठुली गाँव में हुए सामूहिक हत्याकांड का आरोप है, जिसमें चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पृष्ठभूमि : जेठुली हत्याकांड
दिनांक 19 फरवरी 2023 को ग्राम जेठुली (थाना नदी, जिला पटना) में रास्ता अवरोध और पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान उमेश राय, बच्चा राय, रामप्रवेश राय, रमेश राय तथा उनके परिजन और अन्य सहयोगियों ने हथियारबंद होकर हमला किया। हमले में चार ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में नदी थाना कांड संख्या-76/23, दिनांक 20 फरवरी 2023, धारा 147, 148, 149, 342, 448, 302, 307, 506 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तब से अभियुक्त रितेश कुमार उर्फ लप्पु राय फरार चल रहा था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
- नाम : रितेश कुमार उर्फ लप्पु राय
- पिता : पन्नु लाल राय उर्फ पन्नालाल राय उर्फ पठनी
- निवासी : ग्राम जेठुली, थाना नदी, जिला पटना
आपराधिक इतिहास
- नदी थाना कांड सं. 76/23 — दिनांक 20.02.23, धारा 147/148/149/342/448/302/307/506 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
- नदी थाना कांड सं. 185/24 — दिनांक 14.06.24, धारा 147/148/149/341/342/323/307/504/506 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
छापामारी टीम
गिरफ्तारी विशेष छापामारी दल द्वारा की गई, जिसमें शामिल थे —
- पु.अ.नि. शरद कुमार
- परि.पु.अ.नि. विवेक कुमार
- सि. 7698 मनीष मलाकार
- सि. 2926 विजय कुमार
- सि. 2036 रंजीत कुमार चौधरी
- चालक सि. 07 कमलेश कुमार
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक, पटना ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तारी जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएगी। फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान तेज है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि अपराध और अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


