फारबिसगंज, 6 सितम्बर 2025 – अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के फरही पंचायत अंतर्गत जोगीपुर गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद ने भयावह रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद हुए झगड़े में 55 वर्षीय किसान विशंभर मंडल की उनके ही सहोदर भाई और भतीजे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बेटियों पर भी हमला
घटना के दौरान जब मृतक की बेटियां उन्हें बचाने आगे आईं, तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस का बयान
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ फारबिसगंज ने कहा –
“यह घटना पूरी तरह से पारिवारिक जमीन विवाद का परिणाम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”
गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


