भागलपुर | 4 सितंबर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दरभंगा में की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को बुलाए गए बिहार बंद का असर भागलपुर में भी दिखा। सुबह से ही एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बाजार, दुकानें व यातायात ठप कराने में जुट गए।
राज्यसभा की पूर्व सदस्य एवं जदयू नेत्री कहकशां परवीन, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, साथ ही दीपक चौहान, कुश पांडे और रोहित पांडे सहित कई एनडीए नेता शहर की सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के मंच से जिस तरह प्रधानमंत्री की मां को लेकर अमर्यादित शब्द कहे गए, वह कतई क्षम्य नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से प्रधानमंत्री और देश से माफी मांगने की मांग की।
एनडीए नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक माफी नहीं मांगी जाती, तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।
भागलपुर में दिनभर एनडीए कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा और बंद का व्यापक असर दिखाई दिया।


