पटना, 1 सितंबर 2025 – बिहार पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने वायरलेस और मोबाइल संचार सिस्टम को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है। राज्य के सभी शैडो जोन (नेटवर्क रहित क्षेत्र) की पहचान कर उन्हें ठीक करने की कार्ययोजना पर पुलिस महकमा जुटा हुआ है।
सुदृढ़ संचार प्रणाली के उपाय
- सभी थानों को निर्देश देकर शैडो जोन की पहचान कराना।
- नेटवर्क कमजोर क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर स्थापित करने की पहल।
- पुलिस की वायरलेस प्रणाली को विकसित करने के लिए समुचित व्यवस्था।
- टेलीफोन कंपनियों के साथ बैठक कर कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों की पहचान और सुधार।
चुनाव में संचार का महत्व
एडीजी (संचार एवं तकनीकी सेवा) एनके आजाद ने बताया कि सुधारित वायरलेस और मोबाइल संचार प्रणाली से चुनाव के दौरान किसी भी व्यवधान या आपात स्थिति में तत्काल राहत और बचाव सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
लक्ष्य
- विधानसभा चुनाव तक सभी शैडो जोन में संचार सेवा सुनिश्चित करना।
- आपातकालीन स्थिति में त्वरित और विश्वसनीय संचार।
- पूरी तरह सुदृढ़ और भरोसेमंद चुनावी संचार नेटवर्क।


