Bhagalpur News | Bihar – भागलपुर के आशा नंदपुर स्थित मुस्लिम गर्ल्स हाई स्कूल में रविवार को प्रेमचंद-शरदचंद्र स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साहित्यकार प्रेमचंद और शरदचंद्र चट्टोपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
नर्सरी से स्नातकोत्तर तक के छात्रों ने लिया हिस्सा
इस वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन प्रेमचंद-शरदचंद्र स्मृति कमेटी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान अभीभाषण, निबंध लेखन, गीत, काव्य पाठ, क्विज, देशभक्ति गीत और चित्रांकन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
800 प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन
जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए करीब 800 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
साहित्य से जोड़ने का उद्देश्य
आयोजकों ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को साहित्य, कला और संस्कृति से जोड़ना है। आज के समय में बच्चे साहित्य से दूर होते जा रहे हैं, इसलिए उन्हें महान साहित्यकारों के विचारों और समाज में फैली विसंगतियों से अवगत कराना बेहद जरूरी है।
आयोजन समिति और प्रमुख लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष तापस घोष, उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सचिव रवि आनंद, संरक्षक तरुण घोष, समेत दीपक कुमार, कपिल देव मंडल, प्रणव कुमार और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


