पटना, 30 अगस्त।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कर इसे जल्द से जल्द फंक्शनल किया जाए।
100 बेड का आधुनिक अस्पताल
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह 100 बेड का पांच मंजिला मॉडल अस्पताल होगा, जिसमें मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन की छत पर सोलर प्लेट लगाने का भी निर्देश दिया।
लोगों को मिलेगी बड़ी सहूलियत
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मॉडल अस्पताल के चालू होने से पटना सिटी और आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल में मरीजों का उपचार और भी बेहतर ढंग से संभव होगा।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


