मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)।घोड़ासहन थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय पटना से आई विशेष टीम और घोड़ासहन थाना पुलिस ने गुरुवार (28 अगस्त) को वीरता चौक निवासी भूषण चौधरी और उसके पुत्र गोलू कुमार के साइबर कैफे पर छापामारी की।
छापामारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज और सामान बरामद किए। इनमें अलग-अलग देशों की करेंसी, पांच विदेशी रोलेक्स घड़ियां, 98 आधार कार्ड, 8 ड्राइविंग लाइसेंस, 16 वोटर आईडी, 5 श्रम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक चेकबुक, 9 स्कैनर और लेजर बुक शामिल हैं। लेजर बुक में भारी-भरकम पैसों के लेन-देन का जिक्र पाया गया है।
पुलिस ने बताया कि भूषण चौधरी और उसका पुत्र गोलू पहले भी यूपी पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड मामले में जेल भेजे जा चुके हैं। दोनों को अब उत्तर प्रदेश से रिमांड पर लाया जाएगा। वहीं, मामले में शामिल फरार आरोपी आलोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी है।
छापामारी दल में एसडीपीओ सिकरहना उदय शंकर, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुलिस पदाधिकारी मधुकर कुमार, नवल किशोर पासवान, नवीन कुमार और रिजर्व गार्ड शामिल थे।


