तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार व नगदी बरामद – अपहृत छात्र सकुशल
नालंदा, 25 अगस्त 2025।नालंदा जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए मात्र तीन घंटे के भीतर पटना से अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। अपराधियों द्वारा दस लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर लहेरी थाना द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर विशेष टीम ने छापेमारी कर अपहृत आदित्य सिंह को सुरक्षित मुक्त कराया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधी
- हिमांशु उर्फ गोपी सिंह
- कुंदन कुमार
- सोनू कुमार
बरामदगी
- तीन मैगजीन
- दस कारतूस
- पैंतालीस हजार रुपये नगद
घटना का खुलासा
अपहृत युवक आदित्य सिंह पटना में कोचिंग करता था। उसकी पहचान अपराधी हिमांशु उर्फ गोपी सिंह से हो गई थी। अपराधियों को पता चला कि आदित्य के पिता जमीन कारोबारी हैं। इसके बाद 25 अगस्त को योजना बनाकर आदित्य को पटना से बहला-फुसलाकर अपने कब्जे में लिया गया और बिहारशरीफ ले जाकर मारपीट कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
मौका पाकर आदित्य ने अपने दोस्त को संदेश भेजा। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई कर तीन घंटे में ही ऑपरेशन सफल हुआ।
स्थानीय लोगों ने नालंदा पुलिस की तत्परता और साहस की सराहना की।


