ज्ञापन सौंपकर नाथनगर इकाई ने दी सरकार को चेतावनी
भागलपुर, 28 अगस्त।बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ, जिला व प्रखंड इकाई नाथनगर ने गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी न्यायोचित माँगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ के सभी सदस्य पटना के गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना पर बैठेंगे।
संघ की प्रमुख माँगें
संघ ने अपने ज्ञापन में कई अहम माँगें रखी हैं, जिनमें शामिल हैं –
- स्वच्छता पर्यवेक्षकों को अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक किया जाए।
- ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार संविदा लागू हो।
- पंचायती राज विभाग के तहत ₹20,000 मासिक मानदेय लागू किया जाए।
- सेवाकाल की आयु सीमा 60 वर्ष की जाए।
- सभी बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान हो।
- स्वच्छता कर्मियों का न्यूनतम मानदेय ₹10,000 मासिक किया जाए।
- कार्यकाल में आकस्मिक मृत्यु पर परिजनों को नियुक्ति और सभी लाभ दिए जाएँ।
- ईपीएफ (EPF) लागू किया जाए।
- अतिरिक्त कार्य पर अतिरिक्त मानदेय दिया जाए।
- विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाई जाए।
संघ का रुख सख्त
संघ के नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार उनकी माँगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वाले पदाधिकारी
ज्ञापन सौंपने वालों में नीरज कुमार, प्रवीण कुमार, रूपेश कुमार, मीना कुमारी, विहारी कुमार, सावित्री कुमारी, जगमोहन और मगन कुमार शामिल थे।


