बिहार में उद्योगों को नई उड़ान, कैबिनेट ने दी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 को मंजूरी

100 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली कंपनियों को मुफ्त जमीन, 32 नए औद्योगिक पार्क होंगे विकसित

पटना, 26 अगस्त।बिहार सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (BIIPP) 2025 को मंजूरी दी गई। इस बैठक में कुल 26 एजेंडों पर निर्णय लिया गया, जिनमें सबसे अहम यह नया पैकेज और औद्योगिक पार्कों का विकास है।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31 मार्च 2026 तक निवेश करने वाली कंपनियों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।


उद्योगों को मिलेगी ये बड़ी रियायतें

  • 100 करोड़ या उससे अधिक का निवेश और 1000 रोजगार देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ तक मुफ्त जमीन।
  • 1000 करोड़ से ज्यादा निवेश करने वालों को 25 एकड़ मुफ्त जमीन।
  • फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 10 एकड़ जमीन 1 रुपये टोकन मनी पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • अन्य कंपनियों को BIADA दर पर 50% छूट के साथ जमीन मिलेगी।

तीन विकल्प में वित्तीय सहायता

औद्योगिक इकाइयों को तीन तरह की वित्तीय मदद दी जाएगी, जिनमें से कोई एक चुन सकते हैं:

  1. बैंक लोन पर ब्याज दर में राहत और SGST पर 100% छूट।
  2. 14 वर्षों तक SGST की प्रतिपूर्ति (300% तक)।
  3. परियोजना लागत का 30% तक कैपिटल सब्सिडी।

अतिरिक्त लाभ

  • निर्यात करने वाली कंपनियों को 14 वर्षों तक ₹40 लाख वार्षिक छूट।
  • टेक्सटाइल इकाइयों को कर्मचारियों पर ESI-EPF में 300% तक का लाभ।
  • नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण व CFC विकास पर विशेष अनुदान।

32 औद्योगिक पार्कों का निर्माण

राज्य में 14,600 एकड़ जमीन पर 32 नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं।

  • पूर्णिया, दरभंगा, शिवहर, रोहतास, शेखपुरा और भोजपुर में बड़े स्तर पर भूमि अधिग्रहण।
  • सभी पार्कों को रेल व सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा।

बिहार में बनेगा फिनटेक सिटी

गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर पटना जिले के फतुहां में फिनटेक सिटी बनाई जाएगी।

  • 242 एकड़ जमीन पर 408 करोड़ की लागत से निर्माण।
  • इसमें नवाचार आधारित उद्योग, टेक्नोलॉजी और निर्यात इकाइयों को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • लॉजिस्टिक्स और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

यह पैकेज लागू होने से बिहार को उद्योग व निवेश के नए नक्शे पर स्थापित करने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading