भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) हृदयकांत ने मंगलवार को जोगसर एवं तातारपुर थाना क्षेत्र का दौरा कर हाल में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान SSP ने दोनों थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि:
- सभी CCTV फुटेज की गहन जांच की जाए।
- आरोपित गिरोह की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
- चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर कड़ाई से रोकथाम हो।
SSP ने कहा कि शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


