भागलपुर, 26 अगस्त 2025 | सबौर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो दुर्गा मंदिर परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़का-लड़की की शादी कराई जाती दिख रही है। हालांकि Voice of Bihar इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार को लड़का और लड़की के परिजनों के बीच मंदिर परिसर में विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़का अमडंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि लड़की गोराडीह थाना क्षेत्र की है। मोबाइल पर बातचीत के दौरान परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद कथित तौर पर शाम में मंदिर परिसर में ही दोनों की शादी करा दी गई।
इस पूरे मामले पर लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि “अब तक इस घटना या कथित शादी को लेकर थाने में किसी तरह की शिकायत या आधिकारिक सूचना दर्ज नहीं हुई है।”


