भोलानाथ आरओबी निर्माण को मिली बड़ी राहत, रेलवे हिस्से में काम की अनुमति

भागलपुर, 25 अगस्त 2025।भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य को लेकर सबसे बड़ी अड़चन अब दूर हो गई है। रेलवे ने अपने हिस्से में काम करने की अनुमति दे दी है। पुल निर्माण निगम ने कार्य एजेंसी को अविलंब काम शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है। अब फाउंडेशन कार्य अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा।

अब तक की प्रगति

  • फाउंडेशन कार्य: 76% पूरा
  • सब-स्ट्रक्चर: 65% पूरा
  • सुपर-स्ट्रक्चर: 22% पूरा

भोलानाथ आरओबी का निर्माण मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर-3 के बीच हो रहा है। परियोजना की डेडलाइन 20 जून को ही फेल हो चुकी है। निर्माण में देरी के लिए रेलवे से अनुमति न मिलने को मुख्य कारण बताया जा रहा था। अब अनुमति मिलने के बाद कार्य एजेंसी को एक साल का टाइम एक्सटेंशन दिया जाएगा, जिसका अंतिम निर्णय मुख्यालय द्वारा लिया जाएगा।

परियोजना की मुख्य बातें

  • अप्रोच रोड की लंबाई: 160 मीटर
  • अब तक खर्च: 26.71 करोड़ रुपये
  • निर्माण संरचना: रेलवे पुलों के बीच कुल 8 पिलर खड़े किए जाएंगे। बौंसी रेल पुल की ओर पिलर नंबर-7 और भोलानाथ अंडरपास की ओर पिलर नंबर-15 को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे पुल की कनेक्टिविटी पूरी हो सके।

पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने कहा है कि देरी के बराबर समय ठेका एजेंसी को मिलेगा, जिससे काम तेज़ी से पूरा कर लिया जाएगा।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading