रोहतास, 24 अक्टूबर 2025 – बिहार के रोहतास जिले में रविवार को बड़ा ड्रामा देखने को मिला। शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण के बाद पुलिस ने सिर्फ आठ घंटे में ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया गया और छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बेटे के लिए सबसे बड़ा जन्मदिन गिफ्ट
जब दिलीप कुमार घर लौटे तो पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। खास बात यह रही कि रविवार को उनके बेटे का जन्मदिन था। बेटे और पत्नी ने कहा कि इस साल का यह सबसे अनमोल तोहफा है, जिसे वे जीवनभर याद रखेंगे।
अपहरण से एनकाउंटर तक का सफर
- दिलीप कुमार का अपहरण 5 लाख की फिरौती के लिए किया गया था।
- सासाराम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।
- आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को पैर में गोली लगी।
- मौके से दो कट्टा, 16 जिंदा कारतूस और स्कॉर्पियो बरामद की गई।
“जीने की उम्मीद खत्म हो गई थी” – शिक्षक
अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार ने कहा,
“जब अपराधियों ने हमें बंधक बनाया तो जीने की उम्मीद ही खत्म हो गई थी। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से आज मैं सही-सलामत अपने परिवार के बीच हूं।”
पुलिस का बयान
शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी,
“इस ऑपरेशन में किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। छह अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। अपहृत शिक्षक की सकुशल बरामदगी हमारी प्राथमिकता थी और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”


