बिहार में मानसून का कहर: 24 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी

पटना। प्रदेश में मानसून का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने रविवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बिहार के 24 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का खतरा है। इनमें नौ जिलों — अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, गया, सारण, सिवान और रोहतास — में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण और उत्तर-पश्चिम बिहार के कई हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। शनिवार को पटना और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहा।

बीते 24 घंटे की बारिश

  • सिवान के रघुनाथपुर में सर्वाधिक 92.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
  • औरंगाबाद (ओबरा) में 90.2 मिमी, गया के अतरी व मोहरा में 82.2 मिमी, वाल्मीकिनगर में 80.2 मिमी, भोजपुर (सहर) में 77.2 मिमी, नवादा (कौआकोल) में 75.6 मिमी, गया (इमामगंज) में 74.6 मिमी और बगहा में 70 मिमी बारिश हुई।
  • औरंगाबाद (रफीगंज) में 70 मिमी, भभुआ (चांद) में 59.8 मिमी, डेहरी में 51.4 मिमी, जमुई में 50.2 मिमी, पटना (बलछी) व भोजपुर (नोखा) में 49.2 मिमी, बक्सर (सिमरी) में 46.8 मिमी और नवादा (रोह) में 45.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • पटना: अधिकतम 31.0°C, न्यूनतम 26.2°C
  • गया: अधिकतम 31.2°C, न्यूनतम 25.2°C
  • भागलपुर: अधिकतम 30.6°C, न्यूनतम 26.7°C
  • मुजफ्फरपुर: अधिकतम 31.8°C, न्यूनतम 27.1°C

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सावधानी बरतें और वज्रपात से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।


 

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    जगदीशपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक–ऑटो ओवरटेक के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर घायल

    Share Add as a preferred…

    Continue reading