भागलपुर: सुल्तानगंज प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में अनुदान राशि वितरण को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों ने इस मुद्दे पर सीओ रवि कुमार को घेरकर जवाब-तलब किया।
लोगों का कहना था कि बाढ़ से प्रभावित कई परिवारों को अब तक सरकार द्वारा घोषित अनुदान राशि नहीं मिली है। इस पर सीओ रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि जिन परिवारों को अब तक सहायता राशि नहीं मिली है, उनके आइडी नंबर मिलने पर उन्हें राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि नये बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें भी सरकारी सहायता का लाभ मिल सके। इस दौरान मुखिया और वार्ड सदस्यगण मौजूद रहे।


