तारामंडल में लगेगा विज्ञान का मेला

जल्द बनेगा सोविनियर शॉप, वीआर थियेटर में मिलेगा रोमांचक अनुभव

पटना, 23 अगस्त।इंदिरा गांधी प्लेनेटेरियम (तारामंडल) पटना में अब विज्ञान प्रेमियों और विद्यार्थियों को एक नया अनुभव मिलने जा रहा है। परिसर में सोविनियर शॉप और वीआर थियेटर तैयार किए जा रहे हैं, जो विज्ञान की दुनिया को और भी रोमांचक बना देंगे।

सोविनियर शॉप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यहां विज्ञान से जुड़े उपकरण, किताबें, स्पेस सूट, ड्रोन, साइंटिफिक मॉडल और बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक खिलौने उपलब्ध होंगे। उद्देश्य है बच्चों और युवाओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा जगाना।

इसके साथ ही 25 सीटों वाला वीआर थियेटर भी इसी माह तक शुरू होने की संभावना है। यहां दर्शकों को 3डी और 4डी अनुभव मिलेगा। विशेष सिम्युलेटर कुर्सियों और वीआर हेडसेट की मदद से लोग रोलर कोस्टर राइड, पानी के भीतर जाने का अहसास और कंपन जैसी गतिविधियों का रोमांच प्रत्यक्ष अनुभव की तरह कर सकेंगे।

गौरतलब है कि तारामंडल में प्रतिदिन आठ शो होते हैं और रोज़ाना लगभग 2000 लोग यहां आते हैं। परिसर में हाल ही में ‘बिहार से’ नाम का रेस्टोरेंट भी शुरू किया गया है, जहां मिट्टी की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग, पत्तल में परोसा खाना और कुल्हड़ में पानी जैसी देसी झलक मिलती है। यहां बिहार के सभी जिलों के पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध हैं।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading