गया (बिहार)।केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के लिए इतना काम किया है कि यह उन लोगों के लिए “तमाचा” है जो बार-बार विशेष राज्य का दर्जा मांगते हैं। मांझी ने यह बयान गया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान दिया। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
तीर्थ नगरी गया की कनेक्टिविटी पर जोर
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि गया, जो हिंदू और बौद्ध दोनों के लिए पवित्र तीर्थ नगरी है, उसकी कनेक्टिविटी प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत बेहतर हुई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अब गया से पटना पहुंचने में 80 मिनट से ज़्यादा समय नहीं लगता।
“विशेष दर्जा मांगने वालों को जवाब”
मांझी का यह बयान सीधे तौर पर राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना माना जा रहा है। तेजस्वी लंबे समय से नीतीश सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में नाकाम रही है।
मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में अनेक योजनाओं की शुरुआत कर राज्य को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने देश के लिए, खासकर बिहार के लिए इतना कुछ किया है कि विशेष राज्य की मांग उठाना अब सिर्फ राजनीति रह गई है।”
पीएम मोदी ने दिया “सपनों का विभाग”
मांझी ने यह भी याद किया कि जब उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय सौंपा गया था तो प्रधानमंत्री ने इसे “मेरे सपनों का विभाग” बताया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह सोच स्पष्ट करती है कि बिहार को उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में आगे ले जाने की पूरी योजना है।


