रेल टिकटों में फर्जीवाड़ा बढ़ा, 15 दिन में 23 शिकायतें – रेलवे ने कसा शिकंजा

भागलपुर स्टेशन पर औचक निरीक्षण, दो संदिग्ध पकड़े गए, दी गई सख्त चेतावनी

भागलपुर।रेलवे टिकटों को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े और कालाबाजारी पर अब अधिकारियों ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गुरुवार की सुबह भागलपुर स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश, चीफ यार्ड मास्टर पी.के. सिन्हा और सीएमआई फुल कुमार शर्मा की तीन सदस्यीय टीम ने औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दो संदिग्ध लोग लाइन में खड़े मिले, जो पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने दोनों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।

शिकायतों का बढ़ता ग्राफ

रेलवे को लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी और के नाम से टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं, खासकर तत्काल टिकटों की बुकिंग में यह गड़बड़ी ज्यादा हो रही है।

  • पिछले 15 दिनों में ही भागलपुर और आसपास के स्टेशनों से 23 यात्रियों ने ऐसी शिकायतें दर्ज कराई हैं।
  • यात्रियों का कहना है कि दलालों और फर्जी पहचान वाले यात्रियों के कारण उन्हें असुविधा उठानी पड़ रही है।

रेलवे की सख्ती

प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर डॉ. उदय शंकर झा ने बताया कि फर्जीवाड़ा और टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

  • जांच के दौरान यदि यात्री का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का विवरण मेल नहीं खाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों को चेतावनी

रेलवे अधिकारियों ने साफ कहा है कि फर्जी पहचान या किसी और के नाम से टिकट लेकर यात्रा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल अपने नाम और वैध पहचान पत्र से ही टिकट बुक करें


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

    Continue reading