बिहार SIR 2025: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया जारी, 11 दिन शेष

नई दिल्ली, 21 अगस्त 2025: बिहार स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) 2025 के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। 1 अगस्त से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक की स्थिति के अनुसार कुल 1,60,813 दावे राजनीतिक दलों की ओर से प्राप्त हुए हैं, जबकि अभी उनके निपटारे की प्रक्रिया 7 दिन की अवधि पूरी होने के बाद होगी।

राष्ट्रीय दलों से प्राप्त दावे

  • भाजपा : 53,338
  • कांग्रेस : 17,549
  • भाकपा (मार्क्सवादी) : 899
  • बसपा : 74
  • आप : 1

राज्यीय दलों से प्राप्त दावे

  • राजद : 47,506
  • जदयू : 36,550
  • लोजपा (रामविलास) : 1,210
  • RLSP : 270
  • RLJP : 1,913
  • भाकपा (माले) : 1,496

👉 अब तक कुल 1,60,813 दावे प्राप्त हुए हैं।

मतदाताओं की ओर से दावे-आपत्तियां

  • 70,895 दावे सीधे मतदाताओं से मिले, जिनमें से 3,449 का निपटारा हो चुका है।
  • 18 वर्ष पूरी कर चुके नए मतदाताओं से कुल 2,28,793 आवेदन (फॉर्म-6) प्राप्त हुए हैं।

नियम और प्रक्रिया

  • नियमों के अनुसार, दावे और आपत्तियों का निपटारा 7 दिन की नोटिस अवधि पूरी होने और पात्रता की जांच के बाद ही किया जाएगा।
  • SIR आदेशों के अनुसार, बिना जांच और बिना ‘स्पीकिंग ऑर्डर’ दिए किसी भी नाम को ड्राफ्ट लिस्ट से नहीं हटाया जा सकता।
  • 1 अगस्त को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल न होने वाले नामों की सूची जिला स्तरीय DEO/DM की वेबसाइट और CEO वेबसाइट पर EPIC नंबर से सर्चेबल मोड में उपलब्ध है।

असंतुष्ट व्यक्ति अपनी आधार कार्ड की कॉपी के साथ दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।


 

  • Related Posts