हाजीपुर में NIA की छापेमारी, एके-47 मामले से जुड़ा बताया जा रहा कनेक्शन

वैशाली | बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया है। गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे NIA की 6 सदस्यीय टीम ने वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित स्टैंड संचालक राजू राय उर्फ राजू सिंह के घर पर दबिश दी।

दो ठिकानों पर रेड

सूत्रों के अनुसार, टीम ने राजू राय के डाक बंगला चौक स्थित घर और काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर स्थित ठिकाने पर छापेमारी की। कार्रवाई में स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। टीम घर के कोने-कोने और छत तक की तलाशी ले रही है।

AK-47 कनेक्शन

यह छापेमारी एके-47 से जुड़े मामले में की जा रही है। हाल ही में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर से AK-47 बरामद हुआ था। उसी केस में NIA लगातार बिहार के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के अलावा भी कई जगह रेड जारी है।

इलाके में हड़कंप

सुबह-सुबह भारी पुलिस बल और NIA टीम के पहुंचने से इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। आसपास के लोग सहमे हुए हैं और चर्चा है कि यह कार्रवाई बिहार में सक्रिय हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।

दिसंबर में भी हुई थी NIA की रेड

गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2024 को हाजीपुर के बागमली और पटना हाईकोर्ट के वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू के घर पर भी छापेमारी की गई थी। उस मामले का संबंध नागालैंड से AK-47 लाकर बिहार में बेचने और ब्लैक मनी को जमीन कारोबार में लगाने से था।

जांच जारी

फिलहाल NIA की टीम राजू राय से पूछताछ कर रही है। आधिकारिक बयान का इंतजार है। हाजीपुर समेत बिहार के कई ठिकानों पर जांच एजेंसी की छापेमारी जारी है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading