पटना। बिहार में मानसून (Monsoon 2025 Bihar) ने रफ्तार पकड़ ली है। दक्षिण और मध्य बिहार (South & Central Bihar) में लगातार बारिश हो रही है। आज गुरुवार को राजधानी पटना, नालंदा और गया समेत कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) की संभावना जताई गई है।
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (IMD Patna) ने राज्य के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 21 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 22 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक इन इलाकों में 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली गिरने (Lightning Alert) की संभावना जताई गई है।
अलर्ट वाले जिले
पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और बांका।
इन जिलों में अगले 24 घंटे तक Heavy Rainfall और Thunderstorm का असर देखने को मिल सकता है।
उत्तर बिहार में राहत
उत्तर बिहार (North Bihar Weather) के जिलों में फिलहाल मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण तथा गोपालगंज में कोई चेतावनी (No Weather Warning) जारी नहीं की गई है।
मौसम विभाग की अपील
IMD ने लोगों से अपील की है कि वज्रपात और तेज हवाओं के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें, खुले मैदान, पेड़ों और ऊंची जगहों पर खड़े न हों। सावधानी ही सुरक्षा है।


