गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बोधगया पहुंचेंगे। यहां मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में वे लगभग 1675 करोड़ रुपए की लागत से बनी 30 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
युद्धस्तर पर तैयारी
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बुधवार को सेना के जवानों ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और हवाई मॉक ड्रिल भी की। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड, एसएसबी टीम और बम निरोधक दस्ता ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा जांच की।
प्रशासन की समीक्षा
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी कार्यक्रम को लेकर कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की बात कही।
करोड़ों की योजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी बोधगया में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी 30 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।


