भागलपुर। बांका जिले के जोगीडीह स्थित दुलारी गांव निवासी मिथुन रावत (32) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि जहर खाने से उसकी जान गई। बुधवार को बरारी पुलिस कैंप ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
कैसे हुई घटना
मृतक के पिता बटेश्वर रावत ने बताया कि मंगलवार को मिथुन हटिया गया था। वहीं अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने परिवार को दी।
अस्पताल में हुई मौत
परिजन उसे पहले पास के अस्पताल लेकर गए। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी
बरारी पुलिस कैंप ने मामले में फर्द बयान दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी।


