राहुल गांधी कल आएंगे, भागलपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

भागलपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 22 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचेंगे। वह मुंगेर से नवगछिया की ओर जाते हुए जिले के कई हिस्सों से गुजरेंगे और जगह-जगह सभाएं करेंगे।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट

राहुल गांधी जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त नेता हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें आवासन, आपातकालीन मेडिकल सहायता, रूट चार्ट और सभी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।

यात्रा का रूट व कार्यक्रम

  • सुबह 10-11 बजे राहुल गांधी घोरघट (गनगनिया पंचायत) से भागलपुर जिले में प्रवेश करेंगे।
  • कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के बाद यात्रा सुल्तानगंज चौक पर कुछ देर रुकेगी।
  • इसके बाद खेरैहिया स्कूल में लंच ब्रेक होगा।
  • दोपहर 3-4 बजे के बीच राहुल गांधी का चंपानगर (मदनी नगर चौक) पर सभा होगी।
  • शाम को यात्रा नाथनगर, परबत्ती, तातारपुर, स्टेशन चौक, लोहिया पुल, शहीद भगत सिंह चौक से गुजरते हुए घंटाघर चौक तक पहुंचेगी।

प्रशासन ने पूरे मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती और चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading