भागलपुर में पति-पत्नी-प्रेमिका विवाद पर बवाल, थाने के बाहर रणभूमि में बदला शिव मंदिर चौक

भागलपुर, 20 अगस्त।भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक बुधवार को उस समय रणभूमि में तब्दील हो गया जब पति, पत्नी और प्रेमिका को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते थाने के बाहर भारी भीड़ जुट गई और मामला मारपीट व गाली-गलौज तक पहुंच गया

बांका के युवक से जुड़ा विवाद

घटना बांका जिले के एक युवक से जुड़ी है। युवक अपनी दूसरी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा था। इसकी जानकारी मिलते ही उसकी बहन और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ और स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते हाथापाई तक पहुंच गई।

पहली पत्नी को पीटकर मायके भेजने का आरोप

युवक की बहन ने आरोप लगाया कि भाई की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और उसके दो बेटे भी हैं। इसके बावजूद उसने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी एक विधवा है, जिसकी एक बेटी भी है। अब वह मायकेवालों से संपत्ति में हिस्सा मांग रही है। विरोध करने पर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई।
बहन ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने अपनी पहली पत्नी को पीटकर मायके भेज दिया है।

युवक ने लगाया परिजनों पर आरोप

वहीं युवक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि परिवार की संपत्ति में सभी का बराबर हक होना चाहिए। उसने अपनी बहन और बहनोई पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर उसकी हिस्सेदारी रोक रहे हैं।

एक घंटे तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

इस विवाद ने कुछ ही देर में लात-घूंसों और धक्का-मुक्की का रूप ले लिया। करीब एक घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान शिव मंदिर चौक पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
आखिरकार पुलिस को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा और दोनों पक्षों को समझाइश दी गई।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading