भागलपुर, सुल्तानगंज:कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी ललन कुमार ने 22 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा के स्वागत के लिए सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में व्यापक तैयारी का जायजा लिया।
ललन कुमार ने घोरघट, किशनपुर, भवनाथपुर से लेकर भागलपुर तक बैनर-पोस्टर और इंडिया गठबंधन का हर घर झंडा लगाने की तैयारियों का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यात्रा महागठबंधन के नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव के सुल्तानगंज आगमन के अवसर पर ऐतिहासिक रूप से आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्वागत के लिए तोरणद्वार, बैनर-पोस्टर और हर घर झंडा लगाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता गण भी उपस्थित थे और वे विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण कर रहे थे।


