भागलपुर, सुल्तानगंज:22 अगस्त को सुल्तानगंज विधानसभा में महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन को लेकर राजद के वरिष्ठ नेताओं ने समिक्षा बैठक की। बैठक रामचन्द्र चौधरी के आवास पर आयोजित की गई, जिनकी अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में रामचन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, और राजद महिला प्रखंड अध्यक्ष किरण भारती ने बताया कि इस अवसर पर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत महागठबंधन के नेताओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए घोड़ा, डीजे, तोरणद्वार, बैनर-पोस्टर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही हर घर में इंडियन गठबंधन का झंडा लगाया जाएगा और सैकड़ों मोटरसाइकिल तथा हजारों लोगों के साथ स्वागत का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव, सदानंद यादव, अनिरुद्ध यादव, अबोद कुमार यादव, राजू यादव, छोटू कुमार, अखिलेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, दया देवी, कंचन देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


