भागलपुर, सुल्तानगंज: 22 अगस्त को सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में वोटर अधिकार यात्रा के आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठक की। बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवेज जमाल, प्रदेश प्रवक्ता आनंद माध्व, जिला उपाध्यक्ष अनामिका शर्मा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा, अशोक कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य अतिथियों ने जानकारी दी कि इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सुल्तानगंज पहुंचेंगे। उनके ऐतिहासिक स्वागत के लिए तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माध्व और जिला अध्यक्ष प्रवेज जमाल ने कहा कि स्वागत कार्यक्रम में हर घर झंडा, बैनर-पोस्टर, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ उत्साहपूर्ण माहौल बनाया जाएगा।
बैठक में इंडिया गठबंधन के नेता संजय जैन, सुबोध सिंह, संजीव झा, दिलीप यादव, मो. अयूब अंसारी, रमेश सिंह, निर्मल मिश्रा, मनोज कुमार, सुमन कुमार सरोज, सरोज दीदी सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।


