बिहार राज्य फसल सहायता योजना: 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

पटना, 20 अगस्त 2025:बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने खरीफ 2025 के मौसम के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 31 अक्टूबर 2025 तक नि:शुल्क किए जा सकते हैं।

योजना के लाभ:

  • फसल उत्पादन में 20 प्रतिशत तक क्षति होने पर ₹7,500 प्रति हेक्टेयर।
  • 20 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर ₹10,000 प्रति हेक्टेयर।
  • प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए सहायता राशि।
  • रैयत, गैर-रैयत, आंशिक रूप से रैयत और नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्रों के किसान भी पात्र।

आवेदन प्रक्रिया:

  • किसान कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर सीधे आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन में फसल और बुआई के रकबे की जानकारी देनी होगी।
  • चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदकों का सत्यापन के बाद आधार-लिंक्ड बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान।
  • गलत जानकारी देने पर आवेदन अस्वीकार।

सहकारिता विभाग इसे और अधिक पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading