भागलपुर, 20 अगस्त 2025 – शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आज उद्घाटन हुआ। इसका शुभारंभ प्रभारी जिला पदाधिकारी और विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने मशाल प्रज्वलित कर, झंडोत्तोलन करके और गुब्बारा उड़ाकर किया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री जतिन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार और वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री देवेंद्र प्रसाद ने भी सहयोग प्रदान किया। उद्घाटन समारोह में बिहार स्काउट एंड गाइड के बैंड ने राष्ट्रीय धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता 20 से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
उप विकास आयुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा, “हर बच्चे में कोई न कोई नैसर्गिक प्रतिभा छिपी होती है। इसलिए सभी को खेल में हाथ आजमाना चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि किस खेल के लिए उनके अंदर टैलेंट है।”
उन्होंने बताया कि मशाल खेल प्रतियोगिता में पांच प्रकार की विधाओं में मुकाबला होगा। विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका पाएंगे।
जिला खेल पदाधिकारी श्री जयनारायण कुमार ने बताया कि मशाल खेल योजना बिहार में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए संचालित एक खेल प्रतिभा खोज अभियान है। इसका उद्देश्य कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिलाना है।
खिलाड़ियों के आवास और भोजन की व्यवस्था सैंडीश कंपाउंड, भागलपुर स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन में की गई है।


