पटना: बहन के प्रेमी की हत्या, आंख फोड़कर, गला काटा गया – बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर दिया अंजाम

पटना, 19 अगस्त 2025: दीदारगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर फतेहपुर के पास सोमवार को मोहम्मद शहजादा (30) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। मृतक की बॉडी खेत के पास पानी में पड़ी मिली। मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

हत्या की कहानी:
पुलिस के मुताबिक, हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई। लड़की के दो भाइयों ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर शहजादा की हत्या की। आरोपियों ने चाकू, छेनी और सलाई रिंच का इस्तेमाल किया।

  • मृतक की आंख फोड़ी गई, सिर पर कई वार किए गए और अंत में गला काटा गया।
  • हथियारों को एक गिफ्ट बॉक्स टाइप पैकिंग में छिपाकर वारदात स्थल पर ले जाया गया।

बर्थ-डे पार्टी का बहाना:
ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया कि “मृतक ई-रिक्शा चलाता था। आरोपियों ने बर्थ-डे पार्टी में जाने के नाम पर उसका ई-रिक्शा बुक किया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर दी।”

प्लानिंग की वजह:
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहल्ले और रिश्तेदारों को शहजादा और लड़की के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी। अक्सर मोहल्ले के लोग शहजादा को तंज कसते थे। यही नाराजगी हत्या की मुख्य वजह बनी।

शव और साक्ष्य:

  • 18 अगस्त को सड़क किनारे पानी में शव मिला।
  • मौके से छेनी, धारदार चापर, पाइप सलाई रिंच, टोटो और हवाई चप्पल बरामद हुए।
  • घटना के बाद हाजीगंज में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई:
दीदारगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक छापेमारी जारी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading