डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान: 3 माह में 39 लाख से अधिक आवेदन निष्पादित, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए सुविधाओं का व्यापक विस्तार

पटना, 19 अगस्त: राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य 50 हजार से अधिक टोलों में तीन महीने तक चलाए गए डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान सरकार के 20 विभागों से कुल 39 लाख 15 हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31 लाख 46 हजार का निष्पादन कर दिया गया।

इस अभियान में 23 हजार से अधिक परिवारों को बासगीत पर्चा, 22 हजार से अधिक परिवारों को बीमा योजना का लाभ, 1 लाख परिवारों को आधार कार्ड, 6 लाख से अधिक जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, लगभग 1 लाख परिवारों को शौचालय सुविधा, 3.5 लाख नए राशन कार्ड, ढाई लाख ई-श्रम कार्ड और लगभग 3.5 लाख आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए। साथ ही, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 4,675 योजनाएँ स्वीकृत की गईं।

मुख्य सचिव स्तर पर अभियान की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों, जैसे सहरसा, सुपौल, लखीसराय आदि में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। अभियान के दौरान प्राप्त सभी आवेदन डिजिटलीकृत किए गए हैं और समय-सीमा में निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने कहा कि चुनाव के बाद अभियान का एक और चरण चलाया जाएगा, जिसमें बचे हुए सभी परिवारों को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।


 

  • Related Posts

    भागलपुर में सरस्वती पूजा का उल्लास, शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में लापरवाही का गंभीर आरोप, इमरजेंसी में मरीज इंतज़ार करते रहे, डॉक्टर निजी मेडिकल में इलाज करते मिले

    Share Add as a preferred…

    Continue reading