पटना में आयोजित बौद्धिक सम्पदा अधिकार जागरूकता कार्यशाला में प्रतिभागियों को दिया गया स्टार्टअप और नवाचार को सशक्त बनाने का संदेश

पटना, 19 अगस्त 2025: बिहार कॉउन्सिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी (BCST), पटना और इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी फैसिलिटेशन सेल (IPFC) के संयुक्त तत्वावधान में, भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सहयोग से बौद्धिक सम्पदा अधिकार (IPR) जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम दिनांक 18 अगस्त 2025 को आईजीएससी-तारामंडल, पटना के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।

कार्यशाला में राज्य के विभिन्न राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ICRISAT हैदराबाद से आए विशिष्ट वक्ता डॉ. सूर्य मणी त्रिपाठी, ग्लोबल हेड-लीगल सर्विसेज और श्री प्रशान्त कुमार, वरिष्ठ सलाहकार, अर्नस्ट एंड यंग LLP, कोलकाता ने बौद्धिक सम्पदा अधिकारों की नवाचार को बढ़ावा देने में भूमिका और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के महत्व पर अपने मूल्यवान विचार साझा किए।

कार्यशाला का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक, डॉ. अनंत कुमार ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. शगुफ्ता खान, समन्वयक और BCST के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना की।

इस कार्यशाला के तहत अगली सेमिनार 19 अगस्त 2025 को सब-रीजनल साइंस सेंटर, बोधगया में आयोजित की जाएगी।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading