भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, हालात गंभीर

भागलपुर, 8 अगस्त —गंगा के बढ़ते जलस्तर ने पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में तबाही मचा दी है। बाढ़ का पानी बाखरपुर, बाबुपुर, श्रीमतपुर हजुरनगर, गोबिंदपुर, परशुरामपुर, एकचारी, खावासपुर और श्रीमतपुर गोपालिचक पंचायत सहित कई इलाकों में तेजी से फैल रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हालात को चिंताजनक बताया है। श्रीमतपुर हजुरनगर पंचायत के मुखिया उत्तम साह और खावासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप मंडल ने कहा कि पानी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और मरगंग पुल, कालिप्रसाद सहित कई सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। कई घरों में पानी घुस गया है और मवेशियों के चारे की भारी किल्लत हो गई है।

किसानों की लगभग पूरी फसल डूब चुकी है, जबकि ऊंचे स्थान भी अब खतरे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो अगले 1-2 दिनों में रास्तों के साथ-साथ गांव के सभी घर जलमग्न हो जाएंगे।

स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि उन परिवारों के लिए सरकारी भवनों में अस्थायी आवास की व्यवस्था कर रहे हैं, जिनके घरों में पानी भर चुका है।

गांव के लोग प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री, नाव और चिकित्सा सुविधाओं की मांग कर रहे हैं ताकि इस आपात स्थिति में समय पर मदद पहुंच सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading