पूर्वी चंपारण में बारिश के बीच PK की जनसभा, बोले – जनता गरीबी से बाहर निकलने को तैयार, SIR सूची से नाम कटने वालों के लिए लड़ाई लड़ेगा जन सुराज

पूर्वी चंपारण | 3 अगस्त 2025: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पूर्वी चंपारण के कोटवा में भारी बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया। कोटवा हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में लोग भीगते हुए शामिल हुए। सभा के बाद PK ने पत्रकारों से बात की और लगभग दो किलोमीटर तक बारिश में पदयात्रा भी की।

प्रशांत किशोर ने कहा कि “बिहार की जनता अब गरीबी से निकलने को तैयार है। लोग मुझे सुनने नहीं, बल्कि यह समझने आते हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा। हम जामवंत हैं, जनता हनुमान है — हम उन्हें उनकी ताकत का रास्ता दिखा रहे हैं।”

संजय जायसवाल पर तीखा प्रहार

पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल द्वारा जन सुराज के 80% लोगों को “उग्रवादी” कहे जाने पर PK ने कहा, “बिहार के लोगों को उग्रवादी कहने वाले नेता का जनता ही जुगाड़ करेगी।”

SIR पर जन सुराज का ऐलान

ड्राफ्ट मतदाता सूची में SIR के बाद 65 लाख नाम हटाए जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा, “हम उन सभी के लिए लड़ाई लड़ेंगे जिनका नाम काटा गया है। जो नाम सूची में बचे हैं, वे ही अब भाजपा और नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेंगे।”


PK के वादे: छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में ही मिलेगा रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन और बच्चों को मुफ्त शिक्षा

प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण की जनता से कई बड़े वादे किए:

  • छठ के बाद बिहार के 50 लाख युवाओं को 10-12 हजार रुपये मासिक का रोजगार राज्य में ही दिया जाएगा।
  • दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
  • जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार वहन करेगी, ताकि गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सकें।

PK ने कहा, “इस बार वोट देने से पहले अपने बच्चों का चेहरा देखिए। यह बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *