दरभंगा। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती झारखंड की एक युवती के लिए एक झूठे रिश्ते और धोखे की कहानी बनकर सामने आई है। दरअसल, देवघर की रहने वाली एक युवती ने समस्तीपुर के युवक आशीष यादव से फेसबुक पर 11 जुलाई को दोस्ती की, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। फिर 24 जुलाई को आशीष देवघर पहुंचा और मंदिर में युवती से विवाह कर लिया।


शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित केएम टैंक मोहल्ले में एक किराए के कमरे में रहने लगे। आशीष ने भरोसा दिलाया कि वे यहीं से काम करेंगे और सही समय आने पर समस्तीपुर चलेंगे।
लेकिन सात दिन बाद यानी शनिवार सुबह युवती को यह कहकर कि “दो मिनट में लौटता हूं”, आशीष घर से निकला और फिर गायब हो गया। युवती ने पहले खुद उसे तलाशा, फिर पुलिस को सूचित किया।
112 डायल कर मांगी मदद, वन स्टॉप सेंटर पहुंची पीड़िता
घबराई युवती ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। महिला थाने की पुलिस ने तत्काल उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा जहां उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए काउंसलिंग शुरू की गई।
महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि युवती काफी परेशान हालत में सड़क पर भटक रही थी। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित स्थान पर भेजा।
मोबाइल और फेसबुक से की जा रही छानबीन
थानाध्यक्ष के अनुसार, आरोपी युवक की तलाश शुरू हो गई है। उसका मोबाइल नंबर, फेसबुक आईडी और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए लोकेशन व पहचान की जा रही है।
महिला हेल्पलाइन की जिला समन्वयक अजमतून निशा ने बताया कि युवती मानसिक रूप से गहरे सदमे में है। यदि यह मामला प्रेमजाल के नाम पर धोखाधड़ी का पाया जाता है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सवालों में फेसबुक फ्रेंडशिप और इंस्टेंट शादी का चलन
यह घटना फिर से यही सवाल खड़े करती है कि क्या सोशल मीडिया पर मिली नई पहचान पर इतनी जल्दी विश्वास करना ठीक है? प्रेम के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो युवा वर्ग के लिए एक चेतावनी बनती जा रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है और युवती को सुरक्षा व मानसिक सहायता प्रदान की जा रही है।


