Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश आचनक पहुंच गए जेडीयू कार्यालय, भागे भागे आए नेता, ललन सिंह फिर दिखे गायब…बढ़ गयी सियासी हलचल

BySumit ZaaDav

सितम्बर 24, 2023
GridArt 20230924 223357310

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ताबड़तोड़ दौरा कर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। सीएम नीतीश कुमार आज सबसे पहले बख्तियारपुर गये, जहां अपने पैतृक घर में सबसे पहले उन्होंने अपने बड़े भाई सतीश कुमार से मुलाकात की। नीतीश कुमार के इस दौरे की ख़बर अधिकारियों तक को नहीं थी। ख़बर मिलते ही अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे और कुछ देर घर में ही रूके। थोड़ी देर बड़े भाई से मुलाकात करने के बाद वे फिर पटना लौट आए। सीएम के इस औचक दौरे से हर कोई हैरान रह गया।पटना लौटते ही सीएम नीतीश कुमार पहले जेडीयू दफ्तर पहुंचे और फिर पार्टी दफ्तर में नेताओं से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी दफ्तर आने की कोई सूचना नहीं थी लिहाजा पार्टी दफ्तर में हलचल कम थी। नीतीश कुमार के पार्टी दफ्तर पहुंचते ही नेताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक बार फिर से पार्टी दफ्तर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद नहीं थे। हालांकि, आज छुट्टी का दिन है लिहाजा ललन सिंह पार्टी दफ्तर में नजर नहीं आए।

जेडीयू कार्यालय से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। हालांकि, उनकी मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से नहीं हो सकी। वे पटना में नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *