भागलपुर/सन्हौला, 29 जुलाई:सन्हौला प्रखंड के महेशपुर बहियार में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत में धान की रोपनी कर रही चार महिलाओं पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवती क्रांति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। सभी घायलों का इलाज सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
धान रोपनी के दौरान गिरा आसमानी कहर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को महेशपुर गांव की चार महिलाएं खेत में धान की रोपनी करने गई थीं। दोपहर बाद मौसम अचानक बदला और तेज बारिश के साथ गरज के साथ बिजली गिरने लगी। इसी दौरान एक जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली खेत में गिर गई, जिसकी चपेट में चारों महिलाएं आ गईं।
इस हादसे में क्रांति कुमारी, पिता नंदलाल महतो, की मौके पर ही मौत हो गई। वह स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी और कुछ ही माह पूर्व उसकी शादी तय हुई थी। परिजनों के अनुसार, अगले वर्ष मार्च में उसका विवाह होना था। क्रांति अपने परिवार में तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके पिता और दो भाई पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं।
तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में मनोरमा देवी, शांति कुमारी और सरस्वती कुमारी झुलस गईं, जिन्हें तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके अलावा पलवा गांव की मोरमा देवी, जो उस वक्त सन्हौला हटिया जा रही थीं, वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गईं।
स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल
हादसे के बाद महेशपुर गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्रांति की मां सरस्वती देवी और भाई प्रताप कुमार ने बताया कि घटना के समय वह खेत में काम कर रही थी और बारिश से पहले ही लौटने वाली थी, लेकिन अचानक बिजली गिरने से वह नहीं बच सकी।
परिजनों ने घटना की जानकारी पंजाब में मजदूरी कर रहे पिता और भाइयों को दे दी है। सूचना मिलते ही पिता नंदलाल महतो भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।


