वडोदरा, 9 जुलाई 2025:गुजरात के वडोदरा में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब महिसागर नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक टूट गया। हादसे के वक्त पुल पर कई वाहन गुजर रहे थे। पुल टूटते ही दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा समेत कुल पांच वाहन नदी में गिर गए। एक टैंकर पुल के टूटे सिरे पर फंसा रह गया।
इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 8 लोगों को स्थानीय लोगों और राहत दलों ने बचा लिया है। हादसे के बाद से दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
यह पुल लगभग 45 साल पुराना था और दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने का एक प्रमुख संपर्क मार्ग था। इसके टूटने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में अब अधिक समय लगेगा, क्योंकि वैकल्पिक मार्ग के लिए अहमदाबाद होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, राहत राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
राज्य और स्थानीय प्रशासन ने पुल टूटने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर ढांचे की उम्र और रखरखाव की कमी को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।


