भागलपुर: मृत घोषित सुधा कुमारी ज़िंदा निकली, हत्या का मामला निकला पारिवारिक विवाद

भागलपुर, बिहपुर।भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में रहस्यमय तरीके से लापता और कथित हत्या की शिकार बताई गई सुधा कुमारी को पुलिस ने जीवित बरामद कर लिया है। इस मामले में मृतका की मां राधा देवी द्वारा चार जून को सुधा के पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ हत्या और शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

क्या था मामला?

राधा देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि सुधा के पति धीरज कुमार, उसकी मां सरस्वती देवी, पिता गोनर मिस्त्री और बहन ने मिलकर सुधा की हत्या कर शव को गायब कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति और सास को हिरासत में भी लिया था।

नाटकीय मोड़

मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब रविवार की सुबह सुधा कुमारी खुद भवानीपुर थाना पहुंच गई। उसके साथ उसके ससुराल के सभी लोग भी मौजूद थे। सुधा की सास सरस्वती देवी ने आरोप लगाया कि राधा देवी ने झूठा मुकदमा दर्ज कर पूरे परिवार को फंसाने की साजिश रची थी।

सुधा के पति धीरज कुमार ने भी कहा कि सुधा अकसर घर में झगड़ा करती थी और कई बार घर छोड़कर चली जाती थी। इसी विवाद के कारण वह इस बार भी चली गई थी।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते सुधा घर छोड़कर चली गई थी। अब वह सुरक्षित है। सोमवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि सुधा को किसके सुपुर्द किया जाए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *