20250523 103701
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 23 मई 2025 – बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के उभरते हुए युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। वैभव अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बीसीसीआई द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार, 24 जून से 23 जुलाई तक चलने वाले इस दौरे में भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ एक 50 ओवर का अभ्यास मैच, पांच युवा वनडे और दो बहु-दिवसीय मुकाबले खेलेगी।

इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है। वैभव जैसे खिलाड़ियों की मेहनत और लगन से राज्य क्रिकेट को नई पहचान मिल रही है।”

वैभव सूर्यवंशी की इस चयन से राज्य के क्रिकेटरों और युवाओं को भी बड़ी प्रेरणा मिलेगी। उन्हें उम्मीद है कि वैभव अपने प्रदर्शन से देश और बिहार का नाम रोशन करेंगे।