गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। यहां एक युवक ने अपने दादा की 43 साल पुरानी हत्या का बदला लेते हुए उसके कातिल की हत्या करवा दी। हैरानी की बात यह है कि जब हत्या हुई थी, तब युवक का जन्म भी नहीं हुआ था।
संदेश कुमार ने लिया बदला, यूपी से बुलाया हिटमैन
घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव की है। आरोपी युवक की पहचान 34 वर्षीय संदेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदेश के दादा जीता सिंह की हत्या वर्ष 1981 में गांव के ही रामरतन सिंह ने कर दी थी। इस मामले में रामरतन सिंह को 10 साल की सजा हुई थी। सजा पूरी करने के बाद वह हाल ही में गांव लौटा था।
दादा की मौत का बदला लेने के इरादे से संदेश ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक भाड़े का हत्यारा (हिटमैन) बुलाया और रामरतन सिंह की हत्या की साजिश रच डाली। आधी रात को आरोपी ने गमछे से गला घोंटकर रामरतन की हत्या कर दी गई और शव को बांसबाड़ी में छुपा दिया।
शव मिलने के बाद खुला राज
रामरतन के अचानक गायब होने पर परिजनों ने विशंभरपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शव बांसबाड़ी इलाके से बरामद किया। शव की शिनाख्त के बाद जब पुलिस ने जांच तेज की तो पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
पुलिस ने आरोपी संदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं भाड़े के हत्यारे की तलाश की जा रही है।
पुलिस का बयान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। आरोपी ने वर्षों पुराने पारिवारिक दुश्मनी के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं।”


