खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

डीएम और एसएसपी ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से किया स्वागत

भागलपुर, 04 मई 2025:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर में जोरशोर से शुरू हो गया है। यह आयोजन खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हो रहा है।

इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ भारत सरकार के माननीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया द्वारा वर्चुअल माध्यम से आज शाम 6 बजे किया जाएगा।

देशभर से आए करीब 61 खिलाड़ी, जिनमें 31 पुरुष और 30 महिला एथलीट शामिल हैं, इस रोमांचक मुकाबले में भाग ले रहे हैं। शनिवार को एलिमिनेशन राउंड के साथ खेल की शुरुआत हुई। खिलाड़ियों के स्वागत में भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की थीं।

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने स्वयं सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बैंड-बाजे की धुन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, जिसने पूरे आयोजन स्थल को उत्सवमय बना दिया।

खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि भागलपुर ने राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की शानदार मिसाल पेश की है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *