Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक, CM बोले- पूर्ववर्ती सरकारों ने…

ByLuv Kush

मार्च 13, 2025
GridArt 20230713 195825853

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बीच प्रदेश में कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और विकास के मुद्दे पर तीखी नोकझोंक हुई।

विधान परिषद में बुधवार को भोजनावकाश से पहले की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए सदन में हंगामा किया, जिसको लेकर मुख्यमंत्री और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हंगामे के बीच हस्तक्षेप करते हुए कहा कि राज्य में जो भी विकास कार्य दिख रहे हैं, वे उनकी सरकार की देन हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया और अब वे उनके कार्यों से अनभिज्ञ बने हुए हैं ।

हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए किया काम- Nitish Kumar

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विशेष रूप से महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *