भागलपुर: 13 मार्च 2025, होली और ईद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज भागलपुर रेलवे स्टेशन से जिला दंडाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत के नेतृत्व में भागलपुर शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर श्री अजय कुमार चौधरी के साथ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भी फ्लैग मार्च में शामिल थे।