नवंबर तक बुक हुए कथावाचक, जानिए किन शहरों में होंगे पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम

भोपाल. सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अब देश विदेश में प्रख्यात हो गए हैं। वे शिव महा पुराण के लिए सबसे ज्यादा विख्यात हैं। उनके कार्यक्रमों में लाखों लोग आते हैं। इस साल कई राज्यों में चुनाव है जिसके कारण नेता भी उन्हें अपने—अपने यहां बुला रहे हैं। इस कारण पंडित प्रदीप मिश्रा बेहद व्यस्त हो चुके हैं। हाल ये है कि नवंबर माह तक उनके एमपी के साथ ही देशभर में अनेक जगहों पर कार्यक्रम तय हो चुके हैं।

भोपाल आए थे पंडित प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर में कुबेरेश्वर धाम बनाया है। कुबेरेश्वर धाम में शिव पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सीहोर का कुबरेश्वर धाम रूद्राक्ष वितरण के लिए भी प्रसिद्ध है। हाल ही पंडित प्रदीप मिश्रा एमपी की राजधानी भोपाल आए थे। उन्होंने यहां करोंद में शिव महा पुराण कथा सुनाई थी जिसमें भीषण गर्मी के बाद भी लाखों श्रोता पहुंचे थे।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए भारी भीड़ आती है। इस वजह से चुनावी साल में हर पार्टी के नेता उनके कार्यक्रम कराना चाहता है। ऐसे में पंडित मिश्रा बेहद व्यस्त हो चुके हैं। वे कथा के लिए नवंबर तक बुक हो चुके हैं।

इस दौरान पंडित मिश्रा एमपी के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी कथा सुनाने जाएंगे। एमपी में भोपाल के साथ ही सीहोर, खंडवा और सुवासरा में उनके कार्यक्रम होंगे। वे छत्तीसगढ़ भी जाएंगे जहां तिल्दा, नेवरा और बालोद में उनके कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा राजस्थान भी जाएंगे। राजस्थान में पंडित मिश्रा के अलवर और पुष्कर के साथ कुछ अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम रखे गए हैं। इसके बाद वे यूपी और महाराष्ट्र में भी कथा सुनाने जाएंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    आज का पंचांग: 5 दिसम्बर 2025, शुक्रवार — पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, जानें तिथि, नक्षत्र, योग, राहूकाल और ग्रहों की स्थिति
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share आज शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। इसके बाद तिथि द्वितीया आरंभ होगी। आज का दिन धार्मिक…

    Continue reading
    आज का राशिफल: पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, गुरु होंगे वक्री — जानें कैसी रहेगी 12 राशियों की भविष्यवाणी
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share आज पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। शुक्रवार के इस दिन की शुरुआत सिद्ध योग से हुई, जो सुबह…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *