Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली के रण में चिराग पासवान ने करा ली दुर्गति ! लोजपा (रामविलास) के कैंडिडेट इतने बड़े मार्जिन से हारे, जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी

ByLuv Kush

फरवरी 8, 2025
GridArt 20240107 123626179 jpg

दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की करारी हार हो गई. भाजपा जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीत कर अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर दिया. सत्तर सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने दो सीटें अपनी सहयोगी जेडीयू और लोजपा(रा) के लिए छोड़ी थी. लेकिन सहय़ोगी दल अपनी सीट जीतने में विफल रहे. लोजपा(रामविलास) को देवली सीट दी गई थी. लेकिन पार्टी प्रत्याशी की करारी हार हो गई.

दिल्ली के रण में चिराग पासवान ने करा ली दुर्गति !

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में एनडीए की सहयोगी लोजपा(रामविलास) के देवली से कैंडिडेट दीपक तंवर की पराजय हो गई. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान ने बड़ी जीत हासिल की. चिराग पासवान के प्रत्याशी दीपक तंवर 36,680 मतों से पराजित हुए हैं. चिराग पासवान के प्रत्याशी दीपक तंवर को 50,209 मत मिले, जबकि विजयी प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान को 86889 मत मिले. इस तरह से चिराग पासवान को बड़ा धक्का लगा है. पार्टी प्रत्याशी की जीत को लेकर चिराग पासवान ने पूरी ताकत लगा दी थी. बिहार से सभी नेताओं की ड्यूटी देवली विधानसभा चुनाव में लगाई गई थी. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जनता ने चिराग पासवान, इनकी पार्टी और प्रत्यासी को सिरे से खारिज कर दिया.

जेडीयू प्रत्याशी की भी हुई करारी हार 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने सहयोगी दल जेडीयू के लिए एक सीट बुडारी छोड़ी थी. नीतीश कुमार ने शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन जेडीयू प्रत्याशी को भी हार का सामना करना पड़ा है.
NewsDeatils8c16b89fa05a46909a8efa647893262e22

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *