बिहार के 1677 केंद्रों पर इंटर परीक्षा आज से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर वार्षिक परीक्षा-2025 शनिवार, एक फरवरी से शुरू हो रही है। कड़ी निगरानी के बीच राज्यभर से 12.92 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 6 लाख 50 हजार 466 छात्र और 6 लाख 41 हजार 847 छात्राएं हैं। पटना समेत राज्य भर में 1677 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा भवन को हर तरफ से कैमरे से लैस किया गया है। प्रवेश द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। केन्द्र पर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा 930 बजे से दोपहर 1245 तक चलेगी। पहली पाली में बायोलॉजी (विज्ञान) और दर्शनशास्त्रत्त् (कला) की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और 515 बजे तक चलेगी। इसमें अर्थशास्त्रत्त् (आर्ट्स व कॉमर्स) विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। पहली पाली की परीक्षा में नौ बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा में 130 बजे तक केन्द्र में प्रवेश मिलेगा।

कैमरे की नजर में रहेंगे विद्यार्थी, धराये तो नपेंगे 

बोर्ड ने इस बार की परीक्षा में और भी सख्ती बढ़ा दी है। बोर्ड ने कहा है कि हर तरफ से विद्यार्थी कैमरे की नजर में रहेंगे। 500 विद्यार्थी पर एक वीडियोग्राफर होगा। 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रहेंगे।

कंट्रोल रूम की ले सकते हैं मदद

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा संबंधित सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी के साथ- साथ बिहार बोर्ड के वरीय पदाधिकारी शामिल हैं। परीक्षा संचालन में किसी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम से 0612-2232257 या 0612-2232227 पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

पटना जिले में 85 केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 75 हजार 917 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 37 हजार 174 छात्राएं और 38 हजार 743 छात्र हैं। परीक्षा केन्द्र के आसपास सुबह से ही यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो। पटना समेत हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में बीएमपी 5 स्कूल कैम्प जेल, आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया टोला, दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर और महेश हाई स्कूल अनीसाबाद को मॉडल केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। यहां दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी।

शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और संबंधितों को परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग की अपील की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: संदिग्ध लड्डू खाने से 6 साल के दिव्यांशु और 8 माह की बहन अंशिका की मौत, गांव में दहशत

    Continue reading
    पटना में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, 60 वर्षीय चांसी राय की मौत; CCTV फुटेज सामने आया

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *