Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी दिलखुश गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2025
IMG 9889

इस अपराधी के पास से पुलिस ने चार जिंदा कारतूस एवं एक देशी पिस्तौल और एक बाइक को भी बरामद किया है. उसके ऊपर हत्या, अपहरण, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.

कुख्यात अपराधी दिलखुश गिरफ्तार: बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले के टॉप टेन अपराधी था और इस पर 50 हजार के इनाम भी रखा गया था. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया. उस छापेमारी में जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधी दिलखुश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने दबोचा: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से चार जिंदा कारतूस एवं एक देसी पिस्तौल और बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. गौरतलब है कि दिलखुश कुमार बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र है. कई संगीन मामलों में इसकी संलिप्तता थी. तत्पश्चात बेगूसराय की पुलिस के द्वारा दिलखुश कुमार पर पचास हजार का इनाम भी रखा गया था. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की टीम ने छोड़ाही थाना क्षेत्र के हरे रामपुर दियारा से दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया है.

“दिलखुश उर्फ रजनीस उर्फ खुशदिल सिंह को जिला पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से पकड़ा गया है. ये पचास हजार का इनामी अपराधी है जो जिला के प्रमुख अपराधियों की लिस्ट मे शामिल था. ये मुख्य रूप से तीन मामलों में वाछित चल रहा था.” -मनीष, एसपी बेगूसराय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *